Dhanbad News : लायंस क्लब आफ बलियापुर अग्रसेन भवन में गुरुवार को 2025-26 के लिए नई कार्यकारिणी का गठन किया गया. देवव्रत मुखर्जी को क्लब का अध्यक्ष चुना गया. सचिव शंकर रविदास व गिरधारी लाल अग्रवाल को कोषाध्यक्ष बनाया गया. शिवरतन अग्रवाल को उपाध्यक्ष बनाया गया. मौके पर गिरधारी लाल अग्रवाल ने कहा कि क्लब के नयी समिति का कार्यकाल पहली जुलाई से शुरू होगा. क्लब की बैठक में केके भट्टाचार्य, कैलाश प्रसाद अग्रवाल, चितरंजन महतो, रामकेशर महतो, शंकर रविदास, माणिक मंडल, शिवरतन अग्रवाल मौजूद थे. क्लब द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की गयी. आगामी कार्यों के लिए रणनीति तैयार की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है