21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : बरवाअड्डा में अज्ञात वाहन ने साइकिल सवार नाइट गार्ड को मारी टक्कर, मौत

जीटी रोड पर डोमनपुर के समीप हुई दुर्घटना, मुआवजा के लिए पेंट गोदाम के गेट पर ग्रामीणों ने किया हंगामा, एक लाख 31 हजार रुपये मुआवजा देने के बाद शांत हुए ग्रामीण

श्री श्याम आयरन एंड स्टील (हिंदुस्तान फ्यूल्स) दामकाड़ा बरवा-बरवाअड्डा में नाइट गार्ड के पद पर कार्यरत ऊपर अंकुरा-खरनी गांव निवासी गोपाल राय (47 वर्ष) की मौत शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में हो गयी. इसके बाद अस्पताल से शव लेकर ग्रामीण कंपनी के पेंट गोदाम में पहुंचे और मुआवजे की मांग को लेकर गेट जाम कर दिया और हो-हंगामा करने लगे. इस कारण लगभग चार घंटे तक कंपनी का काम बंद रहा. कंपनी प्रबंधन की सूचना पर बरवाअड्डा पुलिस पहुंची और ग्रामीणों को समझा, बुझाकर जाम हटाने को कहा. लेकिन ग्रामीण नहीं माने और शव रखकर नारेबाजी करने लगे.

क्या है मामला :

गोपाल राय अपनी ड्यूटी समाप्त कर साइकिल से शुक्रवार की सुबह अपने घर लौट रहे थे. इस दौरान जीटी रोड डोमनपुर के समीप उसे अज्ञात वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. इसके ग्रामीण शव लेक कंपनी गेट पहुंचे और शव रखकर मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा करने लगे. घंटों इंतजार करने के बाद कंपनी संचालक नहीं पहुंचे. इधर कंपनी प्रबंधन द्वारा ग्रामीणों के खिलाफ पुलिस से शिकायत की गयी. इस दौरान कंपनी ने मुआवजा देने से भी इनकार कर दिया. इससे ग्रामीण उग्र हो गये और कंपनी के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. ग्रामीणों ने घटना की सूचना सांसद ढुलू महतो को दी. सांसद की पहल पर शाम में कंपनी प्रबंधन व मृतक के परिजनों के बीच विभिन्न दलों की मौजूदगी में वार्ता हुई. इसमें एक लाख 31 हजार रुपये कंपनी प्रबंधन ने मृतक के परिजनों को दिया. इसके बाद ग्रामीण शव लेकर अपने घर चले गये. मौके पर स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि आशुतोष रजक, हेमंत चौधरी, दिलीप चौधरी, सुनील चौधरी, गणेश चौरसिया, त्रिपुरारी चौधरी, गोपाल महतो, पप्पू लाल महतो समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे. देर शाम शव का अंतिम संसकार उपर अंकुरा स्थित श्मशान घटना में किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel