Dhanbad News: केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ रविवार को धनबाद आयेंगे. वह झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के नवम अधिवेशन में शामिल होंगे. रविवार को यह कार्यक्रम राजविलास रिसोर्ट गोविंदपुर में नई उमंग की थीम पर आयोजित की जा रही है. धनबाद जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष कृष्णा अग्रवाल ने शनिवार को बताया कि अधिवेशन का उद्घाटन केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ करेंगे. अधिवेशन में झारखंड के सभी जिलों से लगभग 500 प्रतिनिधियों के शामिल होने की संभावना है. इस अवसर पर सत्र 2025–27 के लिए निर्वाचित प्रांतीय अध्यक्ष सुरेश चंद्र अग्रवाल विधिवत रूप से शपथ लेंगे. कार्यक्रम में पूर्व सांसद महेश पोद्दार, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजकुमार केडिया, निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष गोवर्धन प्रसाद गाड़ोदिया सहित कई प्रमुख अतिथि शामिल होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है