Dhanbad News : आसनसोल पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए शिवलीबाड़ी रहमतनगर निवासी नासिरुल्लाह खान उर्फ धन्नू की तलाश निरसा अनुमंडल की पुलिस काफी अरसे से कर रही थी. सूत्रों का कहना है कि एसडीपीओ निरसा रजत माणिक बाखला के निर्देश पर क्षेत्र की पुलिस पूछताछ के लिए आसनसोल साउथ थाना गई हुई है. आसनसोल पुलिस ने मुर्शिदाबाद निवासी खालिदा बीबी व शिवलीबाड़ी निवासी नासिरुल्लाह खान को लगभग 100 ग्राम हेरोइन के साथ 15 जुलाई की रात में आसनसोल रेलवे स्टेशन व लोको मस्जिद के बीच झांसी रानी मैदान में गिरफ्तार किया और 16 जुलाई को न्यायालय में प्रस्तुत कर गिरोह का उद्भेदन करने को लेकर सात दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है.
कैरियर का काम करता है धन्नू
सूत्रों का कहना है कि हेरोइन सहित अन्य नशीले पदार्थ की बड़ी खेप मुर्शिदाबाद (प.बंगाल) से इस क्षेत्र में आता है और धन्नू उर्फ नासिरुल्लाह खान कैरियर का काम करता है. धन्नू नशीले पदार्थ को कभी आसनसोल तो कभी झारखंड-बंगाल की सीमा पर हाइवे में रिसीव करता है और इसे गिरोह के संचालक तक पहुंचाता है जहां से जरूरत के हिसाब से गिरोह में शामिल लोग विभिन्न स्थानों पर डिलिवरी करते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है