22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : ऑन लाइन गेम्स बच्चों के लिए घातक, इससे दूर रहने की कोशिश करें : डीएसपी

Dhanbad News : ऑन लाइन गेम्स बच्चों के लिए घातक, इससे दूर रहने की कोशिश करें : डीएसपी

प्रभात खबर का जेएनएमएस स्कूल डिगवाडीह में साइबर अपराध पर जागरूकता कार्यक्रम Dhanbad News : कोयलांचल झरिया में इन दिनों साइबर क्राइम की घटनाओं में वृद्धि हुई है. इसके मद्देनजर प्रभात खबर द्वारा चलाये जा रहे जन जागरूकता अभियान के तहत गुरुवार को डिगवाडीह 12 नंबर स्थित जवाहर लाल नेहरू मेमोरियल सेकेंडरी स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उसमें विद्यार्थियों को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया. साइबर क्राइम से बचने के उपायों की जानकारी दी गयी. मुख्य अतिथि सिंदरी डीएसपी आशुतोष कुमार सत्यम, विशिष्ट अतिथि जोड़ापोखर थाना प्रभारी राजेश प्रकाश सिन्हा व स्कूल की प्राचार्या डॉ रूना दुबे थीं. मौके पर सभी शिक्षक व विद्यार्थी शामिल थे. मौके पर सिंदरी डीएसपी आशुतोष कुमार सत्यम ने कहा कि एटीएम कार्ड के पिन से भी लोग साइबर ठगी के शिकार हो रह हैं. उन्होंने ऑनलाइन गेम से बच्चों को दूर रहने की सलाह दी. कहा कि 18 वर्ष के कम उम्र के बच्चों को सोशल मीडिया पर सक्रिय नहीं रहना चाहिए. कहा कि यूजर अपनी आइडी को लॉक नहीं करते हैं, जिससे आपकी प्रोफाइल को लोग देखते हैं और हैक कर लेते हैं. फिर उसका गलत इस्तेमाल कर लिया जाता है और रंगदारी की मांग की जाती है. कहा कि ऑनलाइन गेम के कारण बच्चे डिप्रेशन के शिकार हो रहे हैं. बच्चे आत्महत्या पर उतारू हो जाते हैं. कहा कि अनजान नंबर से फोन आये या लिंक भेजे तो क्लिक न करें. कहा कि बैंक द्वारा कभी भी फोन कर ओटीपी या फिर यूपीआइ आइडी की मांग नहीं करता है.

क्या कहते हैं जोड़ापोखर थाना प्रभारी

अनजान ऐप्स व फ्रॉड कॉल आने पर रिसीव ना करें. कई बार तो ये फर्जी तरीके से अश्लील वीडियो के जरिेये ब्लैकमेलिंग की जाती है. कई ऐप्स ऐसे हैं, जिससे आपके फोन से बैंकिंग की सूचना प्राप्त कर आपके खाते से पैसे निकाल लेंगे. बच्चों को सोशल मीडिया पर अपनी प्रोफाइल लॉक व पहचान छिपाकर यूज करना चाहिए. यदि फ्रॉड का शिकार होते हैं, तो तुरंत एनसीआरपी पोर्टल पर इसकी शिकायत करें. बैंक से फर्जी फोन आने पर तुरंत अपने अभिभावक को बताएं. अपने बैंक शाखा प्रबंधक से संपर्क करके जानकारी लें.

राजेश प्रकाश सिन्हा,

थाना प्रभारी जोड़ापोखर

बोलीं प्रिंसिपल

जैसा कि हमें पता है सावधानी हटी, दुर्घटना घटी. प्रभात खबर द्वारा साइबर क्राइम को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन होना सराहनीय कदम है. इससे बच्चों में जागरूकता फैलेगी और बच्चे साइबर क्राइम से बच पायेंगे. बच्चों को ऐप्स का उपयोग करने से पहले पूरी जानकारी लेनी चाहिए. यदि हम ऐसा नहीं करते हैं, निश्चित रूप से आप ठगी का शिकार हो जायेंगे. कठिन पासवर्ड का इस्तेमाल करें. बच्चे अगर ऑनलाइन गेम्स की जगह मैदान में कोई खेल खेलें तो वो मानसिक के साथ शारीरिक तौर पर स्वस्थ रहेंगे

डॉ रूना दुबे

, प्राचार्या, जेएनएमएस, डिगवाडीह

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel