जैक मैट्रिक का रिजल्ट 27 मई को जारी होने के बाद नामांकन का दौर शुरू हो गया है. जिले के करीब 60 विद्यालयों में एक लाख 66 हजार 272 से सीटें हैं. आर्ट्स में 64 हजार 724, कॉमर्स में 61 हजार 700 तथा साइंस में 39 हजार 848 सीटें हैं. इसी के अनुसार नामांकन की प्रक्रिया चल रही है. शहर के स्कूलों में छात्र-छात्राओं की संख्या अधिक रहती है. नामांकन के लिए छात्र-छात्राएं अपने स्तर पर लगे हुए हैं. नामांकन की प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही कक्षाओं का संचालन शुरू होगा. सबसे अधिक सीटें बाघमारा में : सीटों की बात करें तो सबसे अधिक सीट बाघमारा प्रखंड में हैं. यहां 23 हजार 712 सीटों पर नामांकन होगा. आर्ट्स में 9292, कॉमर्स में 8652 और साइंस में 5768 सीटें हैं. वहीं धनबाद प्रखंड में 10 से अधिक विद्यालयों में 12वीं तक की पढ़ाई होती है. इसमें 23 हजार 232 सीटे हैं. सबसे अधिक सीट आर्ट्स में नौ हजार 520 है. कॉमर्स में आठ हजार 144 तथा साइंस में पांच हजार 568 सीटें हैं. सबसे कम सीट तोपचांची प्रखंड में है. यहां 14 हजार 880 सीटें है. इसमें आर्ट्स में 5844, कॉमर्स में 5652 और साइंस में 3384 है. संबद्ध कॉलेजों में नामांकन शुरू : जिले के संबद्ध कॉलेजों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. हर साल की तरह इस बार 11वीं में नामांकन कॉलेज में लिया जायेगा. जिला शिक्षा विभाग को इसकी जानकारी दी गयी है. विभाग की ओर से नामांकन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आगे की प्रक्रिया करायी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है