धनबाद.
बारबेक्यू नेशन के व्यंजन का स्वाद लेने के लिए अब रांची या जमशेदपुर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. धनबाद के सरायढेला स्थित आलौकिक इंपोरियम में बारबेक्यू का आउटलेट गुरुवार को खुला. उद्घाटन झामुमो के युवा नेता सह उद्यमी हरीश सिंह ने किया. उन्होंने कहा कि यह आउटलेट 4300 वर्गफीट में फैला है. अत्याधुनिक इंटीरियर के साथ 104 मेहमानों के बैठने की व्यवस्था है. शाकाहारी व मांसाहारी दोनों तरह के व्यंजन यहां मिलेंगे. बारबेक्यू नेशन की सबसे खास बात यह है कि लाइव ऑन द टेबल ग्रिल के अवधारणा में अग्रणी है. बारबेक्यू नेशन हॉस्पिटैलिटी लिमिटेड के क्षेत्रीय प्रबंधक (पूर्व) सुमन मुखर्जी ने कहा कि बारबेक्यू नेशन को धनबाद में लाना हमारे लिए एक रोमांचक उपलब्धि है. यहां बुफे में शाकाहारी और मांसाहारी व्यंजनों की भरमार है. 599 रुपये में शाकाहारी व 699 रुपये में मांसाहारी व्यंजन मिलेंगे. भारत व विदेशों में 200 से अधिक आउटलेट के साथ 80 से अधिक शहरों में तेजी से विस्तार किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है