बैंकमोड़ फ्लाइओवर का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है. फ्लाइओवर के एक साइड के 18 ज्वाइंट को तोड़ा गया और बिटूमिनस लेयर को हटाया गया. इसके बाद सरिया बिछाकर कंक्रीट से ढलाई की जा रही है. तीन दिनों में 30 मीटर तक ढलाई का काम पूरा कर लिया गया है. पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता मिथिलेश प्रसाद ने बताया कि फ्लाइओवर की सड़क कंक्रीट की बनायी जा रही है. फ्लाइओवर में 18 ज्वाइंट है, जो फिक्स थे. एक साइड के सभी 18 ज्वाइंट को तोड़ा गया और 182 मीटर तक सड़क से बिटूमिनस हटाया गया. ज्वाइंट में नया सरिया दिया जा रहा है. इसके अलावा बिटूमिनस की जगह कंक्रीट से ढलाई की जा रही है, जो काफी मजबूत होगी. अब क 30 मीटर तक ढलाई का काम पूरा कर लिया गया है. एक साइड के 182 मीटर तक ढलाई काम पूरा होने के बाद दायीं तरफ के ज्वाइंट को तोड़ा जायेगा. फ्लाइओवर की सड़क कंक्रीट की होगी. इधर, वैकल्पिक मार्ग में वाहनों का दबाव कम हो गया है. हालांकि बरमसिया एफसीआइ गोदाम के पास ट्रकों के इंट्री के दौरान जाम की समस्या हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है