धनबाद.
सेंट्रल अस्पताल के चिकित्सकों के लिए बने क्वार्टरों में पुलिस कर्मियों द्वारा अवैध कब्जा करने के मामले में बीसीसीएल के भू-संपदा न्यायालय ने नोटिस जारी किया है. न्यायालय की ओर से चिकित्सक क्वार्टरों में कब्जा कर रहने के मामले में 12 पुलिस कर्मियों को नोटिस जारी कर 14 जुलाई तक अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया गया है. सेंट्रल अस्पताल प्रबंधन ने चिकित्सक क्वार्टर पर अवैध कब्जा के मामले में पूर्व में अधिनियम 1971 के तहत पुलिस कर्मियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है. अब बीसीसीएल के भू-संपदा न्यायालय द्वारा कई बार पुलिस कर्मियों को नोटिस जारी किया गया, लेकिन वे उपस्थित नहीं हुए. भू-संपदा न्यायालय ने अखबार में नोटिस जारी कर 14 जुलाई तक पुलिसकर्मियों को अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया है. ऐसा नहीं करने पर न्यायालय ने एकतरफा कार्रवाई की चेतावनी दी है.क्वार्टरों पर इन पुलिसकर्मियों ने किया है कब्जा
निरंजन तिवारी, संतोष कुमार साव, विनय कुमार, सरीता देवी, सचिदानंद राय, सुधीर कुमार, सुरेश प्रसाद पासवान, शमशेर सिंह, आरके राम, विमल राम, सुदामा राम, रवि शर्मा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है