Dhanbad News: 2816 डाउन नंदन कानन एक्सप्रेस की साधारण बोगी में सफर कर रहे रामाचंद्र राउत (50) की सफर के दौरान मौत हो गई. गोमो रेल पुलिस ने सोमवार की देर रात शव को ट्रेन से उतारा. उसकी जेब से मिले मोबाइल से उसकी पहचान की गयी. वह ओडिशा का रहने वाला था. वह हरियाणा से ओडिशा जा रहा था. यात्रियों ने पुलिस को बताया कि वह अचानक बेहोश हो गया था. घटना की सूचना उसके परिजनों को दी गयी है. उसके परिजन गोमो के लिए रवाना हो गये हैं. गोमो रेल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया है.
गोमो प्लेटफॉर्म पर चोरी के मोबाइल के साथ युवक पकड़ाया
चोरी के मोबाइल के साथ एक युवक को गोमो स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर आरपीएफ इंस्पेक्टर संतोष कुमार झा ने पकड़ लिया. आरपीएफ अधिकारी को देख वह भाग रहा था. उसे रेल पुलिस को सौंप दिया गया. गोमो रेल पुलिस ने उसके पास से यात्रियों से चुराये गये दो मोबाइल बरामद किये हैं. आरोपी कोडरमा निवासी आदित्य सिंह ने पुलिसिया पूछताछ के दौरान अपना अपराध स्वीकार किया है. गोमो रेल पुलिस ने उसे न्यायालय भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है