Dhanbad News : बीसीसीएल सीवी एरिया के दहीबाड़ी ओसीपी के हाजिरी बाबू हरदेव कुमार यादव ने वहीं काम करने वाले दूसरे हाजिरी बाबू शिवलाल राम एवं अन्य तीन व्यक्ति पर मारपीट का आरोप लगाया है. प्रबंधक को दी शिकायत में कहा है कि बुधवार की रात 11 बजे ड्यूटी पर थे, तभी हाजिरी बाबू शिवलाल राम, परमजीत सिंह, अमर चौहान एवं जलंधर राम हाजिरी घर पहुंचे और हमारे साथ मारपीट की. हाजिरी बही को फेंक दिया एवं मोबाइल छीन लिया. कहा कि 18 मई को फोन कर परमजीत सिंह की हाजिरी बनाने का दबाव दिया जा रहा था. मैंने बायोमीट्रिक सिस्टम से हाजिरी बनाने की बात कही, उसी बात को लेकर मारपीट की. इधर, सूचना पाकर संयुक्त मोर्चा ने गुरुवार को परियोजना प्रमुख देवाशीष चक्रवर्ती से वार्ता की. आरोपी हाजिरी बाबू पर कार्रवाई की मांग की. परियोजना पदाधिकारी देवाशीष चक्रवर्ती ने आश्वस्त किया कि विभागीय काार्रवाई की जायेगी. मामला भी दर्ज किया जाएगा. इस संबंध में हाजिरी बाबू शिवलाल राम का पक्ष जानने के लिए उनसे संपर्क किया गया लेकिन नहीं हो सका.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है