गोविंदपुर थाना क्षेत्र के एक होटल के पास खड़ी बस से 80 लाख के गहने व दो लाख रुपये नकद चोरी के मामले में मध्य प्रदेश पुलिस ने एक आरोपी को मध्य प्रदेश के मनावर से गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपी अकरम को लाने के लिए गोविंदपुर पुलिस मनावर पहुंच चुकी है. कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड पर अकरम को लेकर धनबाद आ रही है. पुलिस उसे लेकर गुरुवार को गोविंदपुर थाना पहुंचेगी. इसके बाद उससे पूछताछ की जायेगी.
क्या है मामला :
कोलकाता में कंस्ट्रक्शन का काम करने वाले मुजफ्फरपुर के मोतिउर रहमान अपनी बेटी की शादी में शामिल होने के लिए 19 दिसंबर को बस से जा रहे थे. बस रात में गोविंदपुर थाना क्षेत्र के बगसुमा के एक रेस्टोरेंट के बाहर खड़ी हुई. सभी यात्री नीचे उतर कर खाने पीने चले गये. लौटने पर मोतिउर रहमान का बैग बस से गायब था. बैग में 80 लाख रुपये के गहने और दो लाख रुपया नकद था.बैग व कुछ जेवर बरामद :
पुलिस सूत्रों ने बताया कि अकरम के पास से चोरी का बैग और कुछ जेवर भी बरामद हुए हैं. पूछताछ के दौरान उसने घटना की जानकारी मध्य प्रदेश पुलिस को दी. उसके बाद वहां की पुलिस ने गोविंदपुर पुलिस से संपर्क किया और आरोपी की जानकारी दी. अकरम ने मध्य प्रदेश पुलिस को बताया है कि बस के ड्राइवर, कंडक्टर ने एक अन्य के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है