Dhanbad News : बोर्रागढ़ ओपी पुलिस ने बुधवार की देर रात झरिया शमशेर नगर मोहल्ला में छापेमारी कर चोरी की बाइक व मोबाइल के साथ आरोपी पवन सिंह को गिरफ्तार किया. पुलिस ने उसकी निशानदेही पर झरिया शमशेर नगर में छिपा कर रखी बाइक संख्या जेएच 10 सीवाई 3592 को बरामद किया. वहीं पवन सिंह के पास से चोरी का मोबाइल भी बरामद किया है. पुलिस ने पवन सिंह की निशानदेही पर ही सुरेंद्र कॉलोनी के रहने वाले वाजिद आलम नामक युवक को पकड़ने का प्रयास किया, परंतु वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. बताया जाता है कि तिसरा थाना क्षेत्र के रहने वाले बीसीसीएल कर्मी अभिनव सिंह की बाइक एवं मोबाइल बोर्रागढ़ से चोरी हो गयी थी. इस संबंध में पुलिस ने झरिया थाना (बोरागढ़ ओपी) में कांड अंकित किया गया था. उसमें मुख्य आरोपी पवन सिंह और वाजिद को बनाया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है