Dhanbad News : मंगलवार रात आठ बजे के करीब राजगंज थाना क्षेत्र के डोमनपुर-लुसाडीह- चुटियारो पथ पर घटित सड़क दुर्घटना में तीन लोग जख्मी हो गये. उसमें बाइक सवार छत्रु मंडल (महतोडीह, गिरिडीह) व पैदल राहगीर कार्तिक रवानी (भुरुंगिया, महुदा) को काफी चोट लगी है. मुखिया प्रतिनिधि भोलानाथ महतो, राजीव रंजन रवानी व युवाओं ने एम्बुलेंस से धनबाद एसएनएमसीएच भेजा गया. कार्तिक रवानी व कैलाश रवानी का इलाज डोमनपुर के एक नर्सिंग होम में चल रहा है, जबकि छत्रु मंडल की इलाज के दौैरान मौत हो गयी. बताया जाता है कि बाइक सवार डोमनपुर से चुटियारो की ओर जा रहा था, जो राहगीर कैलाश व कार्तिक से जा टकराया. वहीं एक बालू लदा हाइवा अचानक सामने आ गया और राहगीर कार्तिक व बाइक सवार छत्रु मंडल को चपेट में ले लिया. घटना के बाद हाइवा को उसके चालक भगा ले जाने में सफल रहा. घायल कैलाश व कार्तिक के अनुसार, वे लोग डोमनपुर अपने संबंधी के यहां श्राद्ध कर्म में भाग लेने आये थे.
सड़क दुर्घटना में पीएफ क्लर्क घायल : कतरास. नीमतल्ला मोड़ के पास मंगलवार को सड़क दुर्घटना में एबीजी कोलियरी के पीएफ क्लर्क अशोक शर्मा घायल हो गये. बताया जाता है कि ट्रैकर संख्या डब्लूबी56-6635 फुलारीटांड़ की तरफ से कतरास की ओर जा रहा था, तभी ट्रैकर ने बाइक में सवार श्री शर्मा को धक्का मार दिया. उससे वह घायल हो गये. आरटीओ से जांच करने से पता चला कि वाहन के सभी कागजात फेल हैं. फिर भी सड़कों पर दौड़ रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है