25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: निगम के 17 सैरातों की ऑनलाइन बंदोबस्ती आज

नगर निगम के 17 सैरातों की ऑनलाइन बंदोबस्ती 12 मार्च (बुधवार) को होगी. इसमें वैसे संवेदक भाग ले सकेंगे, जो रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं.

धनबाद.

नगर निगम के 17 सैरातों की ऑनलाइन बंदोबस्ती 12 मार्च (बुधवार) को होगी. इसमें वैसे संवेदक भाग ले सकेंगे, जो रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं और रजिस्ट्रेशन के साथ सैरात की बेस प्राइस का 10 प्रतिशत सिक्युरिटी मनी भी जमा किये हैं. बुधवार को अपराह्न 12 बजे से शाम चार बजे तक ऑनलाइन बिडिंग होगी. पिछले साल सैरातों की जो बेस प्राइस थी, उसी बेस प्राइस से बिडिंग शुरू होगी. एक अप्रैल 2025 से 31 मार्च 2026 के लिए सैरातों की बंदोबस्ती होगी. भारत सरकार के उपक्रम एमएसटीसी के माध्यम से सैरातों की ऑनलाइन बिडिंग होगी.

निम्न बेस वेल्यू से शुरू होगी बिडिंग

कतरास बाजार हटिया स्थित पार्किंग एवं स्टॉल : 16,66,500 रु

लिलोरी पार्क पार्किंग : 3,05,000 रु

गुहीबांध बस पड़ाव सैरात: 1,84,000 रु

अंगारपथरा मौनी स्थित नदी किनारे ट्रैकर स्टैंड :15,37,334 रु

सिटी सेंटर से जालान अस्पताल तक रोड के दोनों तरफ पार्किंग : 6,30,500 रु

बरटांड़ बस पड़ाव बैरियर : 90,11,000 रु

बिग बाजार सरायढेला सड़क के दोनों तरफ : 9,00,000 रु

हीरापुर हटिया के शेडो किरायेदार के स्थलों का छोड़कर जमीन पर बैठनेवाले खुदरा विक्रेताओं से दैनिक टोल वसूली : 4,46,667 रु

कोर्ट कैंपस धनबाद कोहिनूर मैदान : 6,82,667 रु

हीरापुर हटिया चौपाटी : 11,80,500 रु

पार्क मार्केट पार्क ग्राउंड : 15,01,000 रु

शांति भवन से टाटा मोटर्स तक एवं राजेंद्र मार्केट बैंक मोड़ कुआं से टाटा मोटर्स के सामने सड़क के दोनों ओर पार्किंग स्थल : 10,81,500 रु

झरिया टेक्सटाइल मार्केट रोड के दोनों तरफ पार्किंग : 4,05,500 रु

पुराना बाजार पानी टंकी चौपाटी : 6,38,000 रु

राजेंद्र मार्केट से ईश्वर लाल चावड़ा मैंशन मार्केट तक एवं नगर निगम गेट से लेकर ईश्वर लाल चावड़ा मेंशन मार्केट तक रोड के दोनों किनारे :9,30,000 रु

परघाबाद बस-ट्रेकर-टेंपू पड़ाव : 6,77,500 रु

शहरपुरा नेहरू मैदान एवं सब्जी मार्केट गुरुद्वारा : 10,86,000 रु

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel