Dhanbad News : दो दिनों की लगातार हो रही बारिश के बाद गुरुवार को तोपचांची झील में पानी 63 फीट है. बारिश से मात्र एक इंच पानी की बढ़ोतरी हुई है. झील को भरने के लिए और नौ फीट पानी की जरूरत है.
बीच रास्ते में ही भटक जा रहा है झील को आने वाला पानी
झील में पानी आने का मुख्य स्रोत ललकी नाला नौ नंबर एवं ढोलकट्टा नाला दो नंबर पुल है. ढोलकट्टा नाला से पानी कम मात्रा में आने का कारण है उसके जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो जाना है. अपने खेतो में सिंचाई के लिए ग्रामीण पानी काट कर ले गये हैं. ललकी नाला से पानी लाने को ले कर नाला का निर्माण किया गया था. देखरेख व रखरखाव के अभाव में पानी के स्रोत को ग्रामीण दूसरी ओर घुमा कर पानी ले गये हैं. पानी अधिक मात्रा में आने पर ही वह डैम में आता है. नहीं तो पानी इधर-उधर भटक जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है