Dhanbad News: कोल इंडिया की प्रस्तावित कैडर स्कीम ड्राफ्ट को अंतिम रूप देने से पहले तकनीकी उप-समिति (टेक्निकल सब कमेटी) एक जुलाई को इसीएल का दौरा करेगी. दौरे का उद्देश्य श्रमिकों के बीच जाकर ड्राफ्ट पर फीडबैक एकत्र करना व सुझाव लेना है. इस संबंध में कोल इंडिया द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक तकनीकी उप-समिति आने वाले दिनों में कोल इंडिया की सभी सहयोगी कंपनियों का दौरा करेगी. हर दौरे में ड्राफ्ट से जुड़े बिंदुओं की जानकारी श्रमिकों को दी जायेगी. जमीनी स्तर पर प्राप्त सुझावों को अगली बैठक में प्रस्तुत कर संशोधन प्रस्तावों पर चर्चा की जायेगी. एक जुलाई से शुरू हो रहे इस दौरे की पहली कड़ी इसीएल से होगी. मानकीकरण समिति की इस उप-समिति में देश की प्रमुख ट्रेड यूनियनों के प्रतिनिधि शामिल हैं, जिनमें जयंत आसोले (बीएमएस), राघवन रघुनंदन (एचएमएस), सुरेंद्र कुमार शर्मा (एआईटीयूसी) व बीके पटेल (सीटू) शामिल हैं. ये सभी सदस्य इसीएल की विभिन्न खदानों और कार्यालयों में जाकर कामगारों को ड्राफ्ट की जानकारी देंगे. उनसे सीधे बातचीत कर रायशुमारी करेंगे. गौरतलब हो कि छह जून को कोलकाता स्थित कोल इंडिया मुख्यालय में तकनीकी उप-समिति की दूसरी बैठक हुई थी. इसमें ड्राफ्ट पर गहन चर्चा के दौरान यूनियन प्रतिनिधियों ने स्पष्ट किया था कि यह स्कीम कर्मचारियों के कैरियर ग्रोथ से जुड़ी है, इसलिए इसे जल्दबाजी में लागू नहीं किया जाना चाहिए. प्रतिनिधियों ने मांग की थी कि ड्राफ्ट को समझने के लिए उन्हें पर्याप्त समय दिया जाये, ताकि वे स्वयं अध्ययन करने के बाद अपने साथियों से चर्चा कर सकें. फिर आवश्यक संशोधनों के सुझाव दे सकें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है