23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: यूजी सेमेस्टर सिक्स का रिजल्ट आने के बाद छात्रों को एग्जिट का मौका

बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के परीक्षा बोर्ड की बैठक मंगलवार को कुलपति प्रो राम कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. इसमें यूजी सत्र 2022-25/26 के सेमेस्टर सिक्स की परीक्षा देने वाले छात्रों के एग्जिट प्लान पर चर्चा की गयी.

धनबाद.

बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के परीक्षा बोर्ड की बैठक मंगलवार को कुलपति प्रो राम कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. इसमें यूजी सत्र 2022-25/26 के सेमेस्टर सिक्स की परीक्षा देने वाले छात्रों के एग्जिट प्लान पर चर्चा की गयी. तय हुआ कि जिन छात्रों को सेमेस्टर सिक्स की परीक्षा के बाद कोर्स से एग्जिट (बाहर) होना है, उन्हें सेमेस्टर सिक्स के बाद आवेदन देना होगा. इन छात्रों को स्नातक की डिग्री दी जायेगी. छात्रों को मल्टीप्ल एंट्री एग्जिट स्कीम के तहत विवि डीएसडब्ल्यू कार्यालय से यथोचित सूचना देनी होगी. इसके लिए जल्द ही अधिसूचना जारी की जायेगी. गौरतलब है कि नयी शिक्षा नीति के तहत संचालित चार वर्षीय स्नातक कोर्स में हर सेकेंड, फोर और सिक्स सेमेस्टर के बाद छात्रों को लिए मल्टीपल एग्जिट प्लान लागू किया गया है. इसके तहत अगर कोई छात्र सेकेंड सेमेस्टर (40 क्रेडिट) की पढ़ाई पूरी करने के बाद पढ़ाई छोड़ना चाहता है तो, उसे सर्टिफिकेट मिलेगा. वहीं चार सेमेस्टर (80 क्रेडिट) की पढ़ाई पूरे करने के बाद कोर्स से एग्जिट करने वाले छात्रों को डिप्लोमा सर्टिफिकेट दिया जायेगा. वहीं तीन साल सेमेस्टर सिक्स (120 क्रेडिट) तक की पढ़ाई पूरी करने वाले छात्रों को स्नातक की साधारण डिग्री मिलेगी. जो छात्र आठ सेमेस्टर (160 क्रेडिट) की पढ़ाई पूरी करता है, तो उसे ऑनर्स डिग्री या ऑनर्स विथ रिसर्च की डिग्री दी जायेगी.

बीएड सेमेस्टर वन में 94 प्रतिशत छात्र सफल

परीक्षा बोर्ड की बैठक में बीएड सेमेस्टर वन (सत्र 2024-26) का रिजल्ट जारी करने का निर्णय लिया गया. इस परीक्षा में 94 प्रतिशत छात्र सफल रहे हैं. रिजल्ट विवि के पोर्टल पर शीघ्र अपलोड कर दिया जायेगा. परीक्षा बोर्ड की बैठक में डीएसडब्ल्यू डॉ पुष्पा कुमारी, रजिस्ट्रार प्रो राधानाथ त्रिपाठी, परीक्षा नियंत्रक डॉ सुमन कुमार वर्णवाल, डीन साइंस, मानविकी, वाणिज्य, एजुकेशन, सामाजिक विज्ञान उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel