Dhanbad News : डोमगढ स्थित आवासों का निरीक्षण कर रही सेल की आउटसोर्सिंग कंपनी केटीएमपीएल की टीम का डोमगढ बचाओ मोर्चा ने बुधवार को विरोध किया. केटीएमपीएल के अधिकारी बीके शर्मा ने बताया कि एफसीआइ प्रबंधन और सेल प्रबंधन के बीच डोमगढ क्षेत्र में 304 एकड जमीन के हस्तांतरण के लिए एमओयू हुआ है. एफसीआइ प्रबंधन ने सेल को 304 एकड जमीन हस्तांतरण से पहले अवैध कब्जे से मुक्त कराने की औपचारिक प्रक्रिया पूरी कर ली है. बुधवार को कंपनी की टीम का लोगों ने विरोध किया. एफसीआइ प्रबंधन द्वारा सेल प्रबंधन को हस्तांतरित चिन्हित जमीन का निरीक्षण के निमित्त केटीएमपीएल की टीम डोमगढ गयी थी. डोमगढ बचाओ मोर्चा ने केटीएमपीएल के निरीक्षण टीम का विरोध किया. मोर्चा अध्यक्ष धीरज सिंह ने बताया कि फिलहाल डोमगढ क्षेत्र में जमीन का हस्तांतरण को लेकर विवाद है. इस संबंध में एफसीआइ, सेल प्रबंधन और डोमगढ बचाओ मोर्चा के बीच निर्णय नहीं होता है तब तक एफसीआइ की जमीन का सेल को हस्तांतरण का मामला विवाद में रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है