Dhanbad News: एफसीआइएल पीपी कोर्ट ने शुक्रवार को सिंदरी में एफसीआइ के आवासों में अवैध रूप से रह रहे 150 बीसीसीएलकर्मियों को बेदखल करने का आदेश पारित किया है. इससे पूर्व कोर्ट ने तीसरे दिन न्यायालय में सुनवाई के दौरान हाजिर होने का नोटिस तामिल कराया था. एफसीआइ के वित्तीय और प्रशासनिक सलाहकार देबदास अधिकारी ने बताया कि नोटिस के बाद भी बीसीसीएलकर्मी न्यायालय में हाजिर नहीं हुए. न्यायालय ने नोटिस धारक सभी बीसीसीएल कर्मियों के खिलाफ बेदखली का आदेश पारित कर दिया. उन्होंने बताया कि बीसीसीएल प्रबंधन ने 1994 में एफसीआइ प्रबंधन से विभिन्न श्रेणी के 1000 आवासों को लीज पर लेकर अपने कर्मियों को आवंटित किया था. प्रबंधन ने जून 2009 तक इन आवासों का किराया एफसीआइ को भुगतान किया था. जुलाई 2009 से सभी आवासों का लीज रद्द कर किराया का भुगतान बंद कर दिया. तभी से बीसीसीएलकर्मी एफसीआइ के आवासों में अवैध रूप से रह रहे थे. इनमें से अधिकतर बीसीसीएल कर्मी एफसीआइ से अपने आवासों को लीज पर आवंटित कराना चाहते हैं, लेकिन गैर एफसीआई कर्मियों को आवास आवंंटन का कोई प्रावधान नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है