धनबाद.
शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) के ऑर्थो विभाग के ऑपरेशन थियेटर (ओटी) की सी-आर्म (सीआर) मशीन खराब हो गयी है. यह मशीन तीन दिन पूर्व खराब हुई है. ऐसे में विभाग में बड़े ऑपरेशन टाल दिये गये हैं. यह मशीन एक प्रकार की फ्लोरोस्कोपी मशीन है, चिकित्सकों को ऑपरेशन के दौरान वास्तविक समय की एक्स-रे इमेज प्रदान करती है. इससे उन्हें हड्डियों और जोड़ों की स्थिति का मूल्यांकन कर ऑपरेशन करने में मदद मिलती है. इसके अलावा जटिलताओं को कम करने व ऑपरेशन के दौरान चिकित्सकों को अधिक सुरक्षित रूप से काम करने में मदद करती है. मशीन खराब होने से अस्पताल प्रबंधन के अनुसार वर्तमान में पांच से ज्यादा मरीजों का ऑपरेशन होल्ड पर रखा गया है. वहीं ऑर्थो विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ विजय प्रताप सिन्हा ने मशीन की मरम्मत कराने के लिए अधीक्षक को पत्र लिखा है.पहले से ही खराब थी दो मशीनें, अब तीसरी भी हुई खराब
एसएनएमएमसीएच के ऑर्थो विभाग की ओटी में एक साथ तीन मरीजों के ऑपरेशन की व्यवस्था है. इसके लिए यहां तीन टेबल मौजूद हैं. वहीं तीन सी-आर्म मशीनें भी हैं. इनमें से दो सी-आर्म मशीनें कई माह से खराब पड़ी हैं. एक मशीन से ऑपरेशन संबंधित कार्य किया जा रहा था. अब तीन दिन पूर्व तीसरी मशीन भी खराब हो गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है