केंदुआ.
केंदुआडीह थाना क्षेत्र की एक नाबालिग लड़की (15) के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. घटना गुरुवार देर रात की बतायी जा रही है. पुलिस ने अमन सोसायटी आजाद नगर भूली निवासी आरोपी डबलू अंसारी (32) को केंदुआ हटिया के पास से गिरफ्तार कर लिया है. बताया जाता है कि आरोपी डबलू अंसारी आउटसोर्सिंग कंपनी में काम करता है. गुरुवार की रात आउटसोर्सिंग कंपनी के पास उक्त नाबालिग के साथ दुराचार करते हुए स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया और पिटाई की. मौका पाकर किसी तरह वह फरार हो गया.पॉक्सो के तहत मामला दर्ज
सूचना मिलने पर थाना प्रभारी प्रमोद पांडेय, सब इंस्पेक्टर धीरज मिश्रा, मुनीडीह ओपी प्रभारी मनिता कुमारी पहुंचे और पीड़िता के बयान पर पॉक्सो के तहत मामला दर्ज कर लिया. आरोपी को पकड़ने के लिए केंदुआडीह पुलिस ने गोविंदपुर, भागाबांध, बोर्रागढ़ व शिमला बहाल पुल के आस-पास के जंगलों में उसे ढूंढा, लेकिन वह नहीं मिला. जब लोगों ने आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस पर दबाव बनाया, तो आरोपी को केंदुआ हटिया के पास से पकड़ा गया. पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल करा लिया है. आरोपी डबलू अंसारी को पुलिस जेल भेजने की तैयारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है