Dhanbad News : मुर्गाबनी जाने वाले ग्रामीण पथ गहिरा मोड़ में बुधवार की शाम को ओवर लोड कोयला लदा ट्रक पार होने से पथ पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे एक ट्रक फंस गया. इस दौरान आवागमन पूरी तरह बंद हो जाने से राहगीरों को काफी परेशानी हुई. देर रात को क्रेन से फंसे ट्रक को बाहर निकाला गया. गुरुवार को स्थानीय लोगों ने पथ को मरम्मत कराने के लिए जाम कर दिया. स्थानीय हार्डकोक भट्ठा मालिकों द्वारा पथ मरम्मत के आश्वासन के बाद जाम हटा. मौके वसीम अकरम, इस्लाम अंसारी, अलाउद्दीन अंसारी, जमील अंसारी, समीर अंसारी, मनीर अंसारी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है