23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : एसएनएमएमसीएच में तीनों पीएसए प्लांट खराब, सांसत में मरीजों की जान

सिलिंडर से मरीजों को दिया जा रहा ऑक्सीजन, एक हजार एलपीएम के दो पीएसए प्लांट में एक पहले से था खराब, आधे लोड पर चलाया जा रहा था एक हजार एलपीएम का दूसरा प्लांट

शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) में ऑक्सीजन आपूर्ति व्यवस्था एक बार फिर सिंलिंडर पर आ गयी है. इससे मरीजों की जान सांसत में है. यहां स्थापित तीनों पीएसए प्लांट खराब होने की वजह से मेडिसिन, सर्जरी, पीडियाट्रिक और गायनी समेत प्रमुख वार्डों में पाइपलाइन के जरिए ऑक्सीजन की आपूर्ति पूरी तरह बाधित हो गयी है. यहां एक हजार लीटर प्रति मिनट (एलपीएम) क्षमता दो व छह सौ एलपीएम क्षमता का एक ऑक्सीजन प्लांट है. एक हजार एलपीएम क्षमता का एक प्लांट पिछले दो वर्षों से पूरी तरह बंद है. वहीं दूसरा एक हजार एलपीएम क्षमता का प्लांट फिलहाल आधे लोड पर चल रहा था. शुक्रवार को 600 एलपीएम क्षमता वाले प्लांट का कन्वर्टिबल अचानक खराब हो गया. वहीं एक हजार एलपीएम क्षमता वाले प्लांट में भी तकनीकी समस्या उत्पन्न हो गयी. इसके बाद पाइपलाइन से ऑक्सीजन आपूर्ति की व्यवस्था पूरी तरह से ठप हो गयी. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए इमरजेंसी सपोर्ट के तौर पर सिलिंडरों से ऑक्सीजन की व्यवस्था बहाल कर दी गयी है. इस व्यवस्था के भरोसे लंबे समय तक रहना मुश्किल है.

पीएम केयर फंड से लगे थे तीनों ऑक्सीजन प्लांट :

कोरोनाकाल में बढ़ती ऑक्सीजन मांग को देखते हुए केंद्र सरकार ने देशभर के मेडिकल कॉलेजों में ऑक्सीजन प्लांट लगाने का निर्णय लिया था. इसी क्रम में पीएम केयर फंड से लगभग पांच करोड़ रुपये की लागत से एसएनएमएमसीएच धनबाद में तीन पीएसए ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किये गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel