Dhanbad News : जिला पंचायती राज पदाधिकारी मुकेश बाउरी ने सोमवार को निरसा हटिया स्थित जिला परिषद की दुकानों का निरीक्षण किया. हटिया में डीएमएफटी फंड से लगभग 30 लाख रुपए की लागत से पेपर ब्लॉक बिछाने के काम व नाला निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया. श्री बाउरी ने कहा कि कार्य में समस्या की शिकायत मिली थी. इसी आलोक में निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान नाला निर्माण में कुछ समस्याएं थी, जो दुकानदारों एवं ग्रामीणों से मिलकर सुलझा लिया गया. मौके पर बीडीओ इंद्रलाल ओहदार, कांग्रेस नेता डीएन प्रसाद यादव, भाजपा के धीरज मिश्रा, जिप सदस्य प्रतिनिधि विश्वनाथ रोहिदास, रोबिन मंडल, मुन्ना साव, संजय साव, सीपू कुमार, दामोदर मिश्र, वाल्मीकि ठाकुर आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है