धनबाद.
सदर अस्पताल धनबाद में स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सशक्त व व्यवस्थित बनाने के लिए झारखंड सरकार द्वारा महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं. इसके तहत विभिन्न स्वास्थ्य बीमा योजनाओं के तहत अधिकतम क्लेम की राशि प्राप्त कर अस्पताल प्रबंधन को इंडियन पब्लिक हेल्थ मानक के अनुरूप बेहतर बनाने की पहल की गयी है. इसके तहत सदर अस्पताल धनबाद में विशेषज्ञ व अति विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवा कंसल्टेंट के रूप में उपलब्ध कराने के लिए रुचि की अभिव्यक्ति (इओआइ) आमंत्रित की गयी है. यह प्रक्रिया सतत (रोलिंग बेसिस) पर जारी रहेगी. इच्छुक व योग्य चिकित्सक कभी भी आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का इंटरव्यू हर माह की पहले रविवार को सदर अस्पताल में लिया लाएगा.आवश्यकता के अनुसार ली जायेगी डॉक्टरों की सेवा
इसके तहत विशेषज्ञ व अति विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवा कंसल्टेंट के रूप में लेने के लिए पैनल निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. चयनित चिकित्सकों से आवश्यकता अनुसार सेवाएं ली जाएंगी, जिसके लिए चयन समिति पैनल को अनुमोदित करेगी. कार्डियोलॉजी, न्यूरोलॉजी, मेडिकल गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, मेडिसिन, ईएनटी और एनेस्थेटिस्ट जैसे विभागों में विशेषज्ञ डॉक्टर होंगे. इनके लिए योग्यता एमबीबीएस, एमडी, एमएस व डीएनबी रखा गया है. वहीं अति विशेषज्ञ डॉक्टरों के लिए डीएम, एमसीएच व डीएनबी निर्धारित किया गया है. चिकित्सकों का चयन वॉक-इन-इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा.
विशेषज्ञ डॉक्टरों को 300 रुपये प्रति मरीज का होगा भुगताननियुक्त विशेषज्ञ डॉक्टरों को 300 रुपये प्रति मरीज के हिसाब से तथा अति विशेषज्ञ चिकित्सकों को 500 रुपये प्रति मरीज पारिश्रमिक देय होगा, परंतु यह राशि अधिकतम चार लाख रुपये प्रति माह होगी. यह राशि राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर संशोधित की जा सकती है. सलाहकार चिकित्सकों की सेवाओं का मूल्यांकन उनके कार्य प्रदर्शन के आधार पर नियमित रूप से किया जाएगा. यदि किसी चिकित्सक का प्रदर्शन असंतोषजनक मिला, तो उसे उसकी सेवा समाप्त की जा सकती हैडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है