धनबाद.
डीवीसी के पाथरडीह ग्रिड में आयी खराबी के कारण रविवार को सरायढेला सबस्टेशन से संबंधित इलाकों में लोगों को सात घंटे बिजली कटौती का सामना करना पड़ा. जेबीवीएनएल के अधिकारियों के अनुसार रविवार को दिन के लगभग 10 बजे डीवीसी के पाथरडीह ग्रिड में खराबी आ गयी. इससे जेबीवीएनएल के एसएनएमएमसीएच परिसर स्थित सबस्टेशन को होने वाली बिजली सप्लाई ठप हो गयी. डीवीसी की ओर से खराबी का पता लगाने के लिए पेट्रोलिंग शुरू की गयी. दोपहर लगभग एक बजे खराबी का पता चलने पर शाम पांच बजे तक इसकी मरम्मत कर बिजली आपूर्ति शुरू की गयी. इस दौरान सरायढेला के एसएनएमएमसीएच परिसर स्थित सबस्टेशन से निकलने वाले सभी फीडरों से दिन के 10 बजे से शाम पांच बजे तक बिजली आपूर्ति ठप रही.हीरापुर सबस्टेशन से पांच घंटे बंद रही बिजली की आपूर्ति
मेंटेनेंस कार्य को लेकर जेबीवीएनएल की ओर से हीरापुर सबस्टेशन से रविवार को पांच घंटे बिजली कटौती की गयी. रविवार की सुबह नौ बजे सबस्टेशन की बिजली सप्लाई बंद कर जेबवीएनएल की ओर से मेंटेनेंस का काम शुरू किया गया. वहीं दोपहर दो बजे मेंटेनेंस का काम खत्म होने के बाद सबस्टेशन से बिजली सप्लाई शुरू की गयी. इस दौरान भिस्तीपाड़ा, ज्ञान मुखर्जी रोड, हरिमंदिर रोड, हीरापुर हटिया, पुलिस लाइन, डीएस कालोनी, झारखंड मैदान, झरनापाड़ा, मास्टरपाडा, आदर्श नगर, माडा काॅलोनी, प्रोफेसर कालोनी, बेकारबांध, एलसी रोड, मनोरम नगर समेत अन्य इलाकों में बिजली बाधित रही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है