Dhanbad News: सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा के नेतृत्व में शनिवार को पीसी एंड पीएनडीटी टीम ने असर्फी हॉस्पिटल तथा आम्रपाली सिटी हॉस्पिटल की जांच की. सिविल सर्जन ने बताया कि यह रूटीन जांच थी. टीम ने असर्फी अस्पताल के कैंटीन, फायर एनओसी सहित कई कागजातों की जांच की. इसके बाद टीम आम्रपाली सिटी हॉस्पिटल की जांच करने पहुंची. यहां भी भारी अनियमितता देखने को मिली. आम्रपाली सिटी हॉस्पिटल का रजिस्ट्रेशन फेल था. वहां बिना किसी डॉक्टर के एक मरीज का इलाज चल रहा था. सिविल सर्जन ने बताया कि आम्रपाली हॉस्पिटल में डॉ एसके दास का फोटो लगा था. जब उनसे फोन कर पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि वे इस अस्पताल में नहीं जाते हैं.
बिना रजिस्ट्रेशन अस्पताल चलाने पर भारी जुर्माने का है प्रावधान
सीएस डॉ विश्वकर्मा ने बताया कि बिना रजिस्ट्रेशन अस्पताल चलाने पर भारी जुर्माने का प्रावधान है. इसका आकलन कर आम्रपाली सिटी हॉस्पिटल से जुर्माना वसूला जायेगा. जांच टीम में सीएस के अलावा डॉ विकास कुमार राणा, कार्यपालक दंडाधिकारी नारायण राम, फूड सेफ्टी ऑफिसर राजा कुमार, आइएमए के डॉ राकेश इंदर सिंह, रत्नेश श्रीवास्तव, डॉ मंजू दास, रेडियोलॉजिस्ट डॉ शम्स तबरेज, नीता सिन्हा, पूजा रत्नाकर सहित कई सदस्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है