धनबाद.
मौसम में उतार-चढ़ाव के चलते वायरल फीवर के मरीजों की संख्या जिले में लगातार बढ़ रही है. शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) के ओपीडी में इन दिनों रोज 1200 से अधिक मरीज ईलाज कराने पहुंच रहे हैं. जबकि आम दिनों में ओपीडी में आठ सौ से नौ सौ मरीज ही आते थे. इधर वायरल के मरीजों से मेडिसिन वार्ड पूरी तरह भर चुका है. इमरजेंसी में आने वाले मरीजों को स्ट्रेचर पर लेटाकर बेड खाली होने का इंतजार करना पड़ रहा है. अस्पताल के इमरजेंसी, आइसीयू, एचडीयू, मेल व महिला मेडिसिन वार्ड के साथ-साथ कैथ लैब भी फुल है.मेडिसिन विभाग में 230 से अधिक बेड
एसएनएमएमसीएच के 570 बेड में से मेडिसिन विभाग में 230 से अधिक बेड हैं. सभी बेड भरे हुए हैं. मरीजों को बेड खाली होने का घंटों इंतजार करना पड़ रहा है. कुछ मरीजों की स्थिति गंभीर देख उन्हें दूसरे वार्ड में रखा गया है.
बेड के लिए करना पड़ा लंबा इंतजार
बुधवार की सुबह ही विभिन्न बीमारियों से ग्रसित होकर मरीजों के आने का सिलसिला शुरू हो गया था. चिकित्सीय परामर्श के बाद भर्ती होने वाले मरीजों को बरामदे में ही घंटों इंतजार करना पड़ा. दाेपहर बाद अस्पताल में भर्ती मरीजों के डिस्चार्ज होने से बेड खाली होने पर मरीजों को शिफ्ट किया गया.
डॉक्टर ने दी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने की सलाह
मेडिसिन विभाग के डॉ एलबी टुडू ने बताया कि इस मौसम में वायरल फीवर से ग्रसित मरीजों की संख्या बढ़ जाती है. वायरल फीवर, उल्टी, पेट में दर्द, सांस लेने में दिक्कत, ब्लड प्रेशर समेत अन्य परेशानियों को लेकर मरीज पहुंच रहे है. मरीजों को आंख में दर्द व लाल होने की समस्या भी हो रही है. इससे बचने के लिए मरीजों को अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने की जरूरत है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है