Dhanbad news : भौंरा ओपी क्षेत्र में एक आवारा सांड के आतंक से भौंरा के लोग दहशत में हैं. सांड अभी तक कई लोगों को जख्मी कर चुका है. सांड के अचानक हमले से भौंरा 12 नंबर निवासी सागर सिंह, कृष्ण पांडेय, भौंरा 13 नंबर के संजय कुमार, महेंद्र कुमार, भौंरा बाजार में एक बुजुर्ग महिला व बाजार आया एक युवक घायल हो गया हैं. यह सांड भौंरा 12 नंबर में अवैध महुआ शराब की चुलाई कर फेंका गया सड़ा महुआ को वह खाता है, जिससे नशे की हालत में सड़क पर आने जाने वाले लोगों पर हमला कर देता है. भौंरा अस्पताल मोड़, भौंरा बाजार, क्षेत्रीय कार्यालय, कोलियरी कार्यालय समेत गली मोहल्लों में घूमता रहता है. स्थानीय लोगों ने नगर निगम से सांड को काबू मेंं कर यहां से ले जाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है