21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: नीट यूजी परीक्षा 2025 : फिजिक्स ने पसीना छुड़ाया, बायो के कुछ सवाल थे बेहद लेंदी

एनटीए द्वारा रविवार को आयोजित राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) यूजी की परीक्षा धनबाद में सातों केंद्रों पर शांति हो गयी. कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने कई स्तरों पर सुरक्षा व्यवस्था की थी.

धनबाद.

एनटीए द्वारा रविवार को आयोजित राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) यूजी की परीक्षा धनबाद में सातों केंद्रों पर शांति के साथ संपन्न हो गयी. परीक्षा में शामिल परीक्षार्थियों ने परीक्षा केंद्रों के बाहर निकलने के बाद अपनी प्रतिक्रिया में बताया कि इस बार फिजिक्स ने सबसे ज्यादा मुश्किलें पैदा कीं. कुल 200 बहुविकल्पीय प्रश्नों में से छात्रों को 180 प्रश्नों का उत्तर देना था. आइआइटी आइएसएम स्थित परीक्षा केंद्र से बाहर निकले छात्रों ने अपनी प्रतिक्रियाएं साझा कीं. बताया कि फिजिक्स के सवाल न सिर्फ कठिन थे, बल्कि उन्हें हल करने में काफी समय भी लगा. केमिस्ट्री के प्रश्नों को लेकर छात्रों की राय थोड़ी बंटी रही. कुछ को यह औसत स्तर का लगा, जबकि कुछ ने इसे उलझाने वाला बताया. वहीं बायोलॉजी के प्रश्न अपेक्षाकृत आसान तो थे, लेकिन कुछ सवाल काफी घुमावदार और लंबे थे, जिन्हें हल करने में समय लग गया.

सातों केंद्रों पर 109 परीक्षार्थी अनुपस्थित

धनबाद/सिंदरी.

धनबाद जिले के सभी सात परीक्षा केंद्रों पर नीट यूजी 2025 की परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हो गयी. इस परीक्षा के लिए जिले में सात केंद्र बनाये गये थे, इनमें आइआइटी आइएसएम, बीबीएमकेयू, बीआइटी सिंदरी, केंद्रीय विद्यालय-वन, दिल्ली पब्लिक स्कूल, डीएवी पब्लिक स्कूल कोयला नगर और राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर शामिल थे. इन केंद्रों पर कुल 4250 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 4141 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए, शेष 109 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने कई स्तरों पर सुरक्षा व्यवस्था की थी. उपायुक्त माधवी मिश्रा और एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) पीयूष सिन्हा ने परीक्षा व्यवस्था की निगरानी की. परीक्षार्थियों ने सुबह 11 बजे से परीक्षा केंद्रों में प्रवेश करना शुरू कर दिया था. सभी को एनटीए की गाइडलाइन के अनुसार प्रवेश दिया गया. एनटीए के सिटी को-ऑर्डिनेटर एवं केंद्रीय विद्यालय-वन के प्रधानाध्यापक शैलेंद्र शर्मा ने बताया कि सभी केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण व व्यवस्थित ढंग से हुई है. किसी गड़बड़ी की सूचना नहीं आयी है.

क्या कहा परीक्षार्थियों ने

फिजिक्स के सवाल बेहद कठिन थे. उन्हें हल करने में काफी समय लग गया. केमिस्ट्री और बायोलॉजी के प्रश्न थोड़े बेहतर थे, लेकिन फिजिक्स जैसा चुनौतीपूर्ण नहीं. ओवरऑल परीक्षा ठीक-ठाक रही.

सत्य रंजन दास (कुसुम विहार)फिजिक्स के सवाल आसानी से समझ आ रहे थे, लेकिन केमिस्ट्री ने खूब उलझाया. बायोलॉजी के प्रश्न ज्यादा कठिन नहीं थे. लेकिन इसके कुछ प्रश्न काफी लेंदी थे.

अंकित कुमार (राजगंज)

फिजिक्स सबसे ज्यादा समय लेने वाला विषय रहा. जबकि बायो के कुछ सवाल इतने लंबे थे कि उन्हें हल करने में काफी समय लग गया. जबकि कमेस्ट्री के सवाल औसत थे.

अंकित (हीरापुर )

फिजिक्स सबसे कठिन विषय रहा. सबसे अधिक इसी में समय लगा. बायो के कुछ सवालों को छोड़ दें, तो बाकी आसान थे. केमिस्ट्री तुलनात्मक रूप से सबसे सरल था.

शैली मिश्रा (धनबाद)

तीनों विषयों में सवाल कठिन थे, लेकिन फिजिक्स सबसे अधिक चुनौतीपूर्ण रहा. सभी प्रश्नों को अच्छे से समझ कर ही हल करना पड़ा. कुल मिलाकर परीक्षा अच्छी रही.

तनिशा कुमारी (सरायढेला, न्यू बैंक कॉलोनी)

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel