Dhanbad News : राजगंज पुलिस ने चेकिंग के दौरान धावाचिता मोड़ के समीप से अवैध पोड़ा कोयला लदे पिकअप वैन संख्या जेएच 10 सीक्यू – 5817 को चालक सहित पकड़ा है. इस संबंध में राजगंज थानेदार अलिशा कुमारी ने बताया कि गश्ती के दौरान वाहन जांच के क्रम में उक्त कोयला लदे वाहन को पकड़ा गया है. चालक द्वारा वैध कागजात नहीं दिखाया गया है. इस संबंध में जमादार सीताराम प्रसाद की शिकायत पर वाहन चालक धीरज कुमार सिंह के खिलाफ राजगंज थाना में कांड अंकित किया गया है. गिरफ्तार चालक को जेल भेज दिया गया, जब्त वाहन में 30 बोरियों में करीब एक टन कोयला लदा पाया गया. वाहन तेतुलमारी की ओर से आ रहा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है