Dhanbad News : चिरकुंडा नप क्षेत्र में डोर टू डोर कचरा उठाव के लिए अधिकृत कंपनी पायोनियर के कर्मी हड़ताल समाप्त कर 14वें दिन बाद बुधवार को काम पर लौटे. गुरुवार को मात्र चार वाहन कचरा उठाव के लिए निकला. गुरुवार को वार्ड 13 में कचरा उठा रहे सफाइकर्मियों ने बताया कि वे लोग नप के सफाइकर्मी हैं. पायोनियर कचरा उठाव का बिल वजन के हिसाब से लेता है. नियमतः वाहन चालक व कचरा उठाने वाला कर्मी भी पायोनियर का रहना चाहिए. पायोनियर कंपनी के वाहन में कचरा उठाने में नप का सफाइकर्मी लगाये जाने के संबंध में इओ विजय कुमार हांसदा ने कहा कि इस बारे में जानकारी नहीं है. उन्होंने मामले की जांच की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है