Dhanbad News : बारकी बस्ती के समीप रेलवे के पानी के पाइप लाइन का कार्य कर रहे बीकेएस कंस्ट्रक्शन के ठेकेदार का बारकी साइट स्टॉक से 26 पीस डीआई पाईप की चोरी हो गयी. पाइप की अनुमानित कीमत लगभग दस लाख बतायी गयी है. एक पाईप 300 मिमी है तथा वजन 309 केजी है. एक पाईप की कीमत लगभग 20 हजार रूपये है. सूचना पाकर महुदा थाना प्रभारी देवानंद प्रसाद, महुदा इंस्पेक्टर ममता कुमारी एवं आरपीएफ प्रभारी कुमार राजीव व एसआई प्रतिक मंडल घटनास्थल पर पहुंचे और वहां पर कार्यरत ठेका कंपनी के लोगों से पुछताछ कर सारी जानकारियां ली. इस संबंध में इस साईट पर कार्यरत बीकेएस कंस्ट्रक्शन कंपनी के प्रॉजेक्ट हेड राकेश कुमार ने महुदा थाना में लिखित शिकायत देकर इस पर कारवाई करते हुए घटना का उद्भेदन करने की मांग की है. आवेदन में कहा गया है कि बारकी स्थित उनकी साइट पर कार्य के दौरान स्टॉक यार्ड से 300 मीमी का 26 पीस डीआइ पाइप चोरी हो गयी है. इसकी जानकारी साइड पर कार्यरत सुपरवाइजर राज किशोर सिंह ने रविवार को दी. उसने बताया कि इस स्टॉक में कुल 168 पाइप थे. जिसमें से आज गिनती करने पर 26 पाइप कम मिले. साझ्ट सुपरवाइजर राज किशोर सिंह के माध्यम से ही साइड का सारा संचालन किया जाता रहा है. इसके अतिरिक्त साइट पर पेटीदार के रूप में बुधन महतो भी कार्यरत है. उन्होंने बताया कि 13 अप्रैल 2025 को यहां 336 पाईप गिरा था.जिसमें 168 पंप हाउस में गिरा जबकि चार गाडियों में 168 पीस पाईप इस साईट में गीरा था. 25 मई 2025 को पाईप की जांच हुई थी यानी उस दिन तक पाईप यहां स्टॉक में था. उसके बाद ही चोरी हुआ है.
की जा रही है जांच-पड़ताल
थाना प्रभारी देवानंद प्रसाद ने बताया कि चोरी की सूचना मिली है. अभी इस पर जांच पड़ताल की जा रही है. इस संबंध में रेलवे के आइओडब्ल्यू दिनेश चंद्रा से मोबाइल पर जानकारी लेने का प्रयास किया गया. परंतु उनसे बात नहीं हो पायी. इधर जांच कर रही महुदा पुलिस व आरपीएफ की टीम भी हैरान है कि आखिर इतनी बड़ी-बड़ी पाइपों की चोरी कैसे हुई. बिना हाईड्रा के पाइप उठ नहीं सकता है. साथ ही बड़ी गाड़ियों के बिना पाइप को ले भी नहीं जाया जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है