Dhanbad News : पानी के लिए परेशान चांदमारी खटाल बस्ती के लिए 24 लाख की लागत से पाइपलाइन बिछायी जायेगी. बीसीसीएल ने इसका टेंडर भी जारी कर दिया है. इस बात की जानकारी एटक के बस्ताकोला क्षेत्रीय अध्यक्ष संतोष यादव ने सोमवार को चांदमारी खटाल बस्ती में ग्रामीणों के साथ बैठक के दौरान दी. उन्होंने इसका श्रेय सांसद ढुलू महतो को दी. कहा कि लगभग दस हजार की आबादी वाली चांदमारी खटाल बस्ती के लोग पानी के लिए वर्षों से परेशान थे. चुनाव जीतने के बाद श्री महतो ने यहां ते लोगों को पानी की समस्या से निजात दिलाने का भरोसा दिलाया था. बताया कि विक्ट्री बंद खदान से प्रतिदिन लाखों गैलन पिटवाटर बहकर बर्बाद हो रहा है. इसी पानी को आपूर्ति करने की योजना बीसीसीएल ने बनायी है. विक्ट्री से चांदमारी खटाल की दूरी 15 सौ मीटर है. बैठक में एटक अध्यक्ष विकास मुखर्जी, शाखा अध्यक्ष जगदीश साव, कंचन सिंह यादव, प्रवीर मल्लिक, राहुल यादव, झलक यादव, आनंदी यादव, सूरेंद्र यादव, छोटू यादव, रामजन्म यादव, बबलू यादव, कृष्णा प्रजापति आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है