Dhanbad News : डीवीसी पंचेत में सोलर पावर प्लांट निर्माण के खिलाफ दामोदर वैली वास्तुहारा संग्राम समिति एवं मत्स्यजीवी संग्राम समिति के बैनर तले पंचेत में मोटरसाइकिल रैली निकाली गयी. रैली में पंचेत डैम किनारे रहने वाले झारखंड व बंगाल क्षेत्र के विस्थापित काफी संख्या में शामिल हुए. रैली के बाद पंचेत छाता मोड़ में सभा की गयी. सभा में घटवार आदिवासी महासभा के नेता रामाश्रय सिंह ने कहा कि आजाद भारत में विस्थापितों की हत्या हो रही है. सोलर प्लांट लगाना एक बहाना है. विस्थापितों से ली गयी 42 हजार एकड़ जमीन को प्राइवेट कंपनी को देने की योजना है. कहा कि विस्थापितों को मछली पालन, सब्जी बागान आदि न देकर जमीन पर सोलर पावर प्लांट निर्माण कराया जा रहा है. आसपास के ग्रामीण संगठित हों, ताकि डीवीसी प्रबंधन सोलर पावर प्लांट निर्माण कार्य संपूर्ण रूप से बंद कर दे. सोलर प्लांट से मछुआरों का रोजी-रोजगार पूर्ण रूप बंद हो जायेगा. सभा के बाद मोटरसाइकिल रैली बंगाल क्षेत्र में भी गयी. मौके पर परेश मरांडी, जिप सदस्य बादल बाउरी, दिल मोहम्मद, मुखिया भैरव मंडल, मुख्तार अंसारी, सूर्योदय राय, सोमनाथ महतो, मीठू महतो, घोलटू अंसारी, राजेन टुडू, विप्लव मरांडी, संदीप बास्की आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है