Dhanbad News : बाघमारा प्रखंड के खानूडीह जंगल में सोमवार को 76वां वन महोत्सव मनाया गया, जिसका उद्घाटन डीएफओ विकास पालीवाल, बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो, ब्लॉक टू महाप्रबंधक जीसी साहा, प्रमुख गीता देवी ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम में डीएफओ ने कहा कि जिस तरह से लोग होली, दीपावली, ईद मानते हैं, उसी तरह वन महोत्सव एक त्योहार है, जो पर्यावरण को संतुलित करता है. कोयला खदानों के बीच यहां जंगल रहने से पता चलता है कि यहां के लोग जागरूक हैं. उन्होंने कहा कि पौधरोपण का अभियान आने वाली पीढ़ी को सुरक्षित रखने के लिए किया जा रहा है. विधायक शत्रुघ्न महतो ने कहा कि वन है, तो हम हैं. इसकी सुरक्षा को लेकर सभी लोगों को शपथ लेनी होगी, तभी पर्यावरण को संतुलित रखा जा सकता है. कार्यक्रम को प्रखंड प्रमुख गीता देवी, ब्लॉक टू महाप्रबंधक जीसी साहा, जेएसएस राजकुमार, मुखिया संतोष सिंह चौधरी, प्रो टीपी पांडेय, बच्चू राय, सुरेश मरांडी, सुरेश रजक, विनोद रवानी, गोपाल महतो आदि ने संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है