Dhanbad News : शनिवार को जय धरती मां फाउंडेशन का एक करोड़ पौधरोपण महाअभियान के चौथे दिन आरबीबी हाइस्कूल राजगंज, पीएमश्री आदर्श मध्य विद्यालय राजगंज, बामवि राजगंज, इंटर कॉलेज राजगंज, बालिका मध्य विद्यालय राजगंज, प्रावि बागदाहा में पौधरोपण किया गया. फाउंडेशन के संस्थापक रवि कुमार निषाद ने कहा कि पौधा मानव जीवन का सबसे अच्छे मित्र है. जिला सचिव सहदेव महतो ने छात्र- छात्राओं को पौधरोपण व इसके संरक्षण संवर्धन की शपथ दिलायी. विद्यालयों के शिक्षक व छात्र- छात्राओं के अलावा फाउंडेशन के सह संस्थापक रंजीत कुमार, कार्यक्रम प्रभारी शमशेर अली, जनजातीय कल्याण पदाधिकारी सुधीर हेंब्रम, मीडिया प्रभारी कुणाल रंजन, बीबीएम ज्ञान ज्योति ट्रस्ट के संयोजक शंकर किशोर महतो, प्रधानाध्यापक आनंद कुमार,रामानंद पासवान, अकलू मोहली, दीपक कुमार झा, भुवनेश्वर महतो, जितेंद्र नाथ महतो आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है