Dhanbad News : लोयाबाद कोलियरी अस्पताल की छत का प्लास्टर सोमवार को अचानक गिर गया, उसमें तीन-चार मरीज व अस्पतालकर्मी बाल-बाल बच गये. बताया जाता है कि अस्पताल की छत जर्जर हो चुकी है. इस अस्पताल की देखरेख सिजुआ क्षेत्रीय प्रबंधन करता है. दिन के करीब 11 बजे छत का प्लास्टर अचानक कई जगहों से भरभरा कर गिर गया. दवा लेने के लिए आये मरीजों व अस्पताल के कर्मी उससे बाल-बाल बच गये. अस्पताल कर्मी श्रवण कुमार त्रिवेदीऔर गंगेश्वर पांडेय ने बताया कि आये दिन छत का प्लास्टर टूट कर कुछ न कुछ गिरते रहता है. कई बार कोलियरी व क्षेत्रीय प्रबंधन को इस बात से अवगत कराया गया है, लेकिन आज तक अधिकारियों द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया है. जमसं के क्षेत्रीय अध्यक्ष विजय यादव ने कहा कि वह आज ही जीएम से अस्पताल की छत की मरम्मत कराने की मांग की है. जीएम ने मरम्मत कराने का आश्वासन दिया है. जीएम निर्झर चक्रवर्ती ने इस संबंध में कहा कि इस संबंध उन्हें कोई जानकारी नहीं है. शीघ्र निरीक्षण करा कर इस अस्पताल की मरम्मत करायी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है