Dhanbad News: प्रतियोगिता में धनबाद की आठ सदस्यीय टीम ने लिया हिस्सा Dhanbad News: देवघर के बैडमिंटन स्टेडियम में आयोजित झारखंड राज्य एरोबिक व एक्रोबैटिक जिमनास्टिक प्रतियोगिता में धनबाद के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए कुल सात पदक जीते. इसमें एक स्वर्ण, चार रजत दो दो कांस्य पदक शामिल है. एकल प्रतियोगिता में वैष्णवी कुमारी ने रजत, मुस्कान गुप्ता व परमेश्वर राय ने एक-एक कांस्य पदक अपने नाम किये. मिक्स ग्रुप ट्रायो में परमेश्वर राय ने रजत, मुस्कान गुप्ता ने पी टाइप वर्ग में स्वर्ण पदक जीता. स्टेप-अप प्रतियोगिता में मुस्कान ने रजत पदक हासिल किया. साथ ही, एक्रोबैटिक्स में धनबाद को एक रजत पदक मिला. खिलाड़ियों को झारखंड जिमनास्टिक संघ के महासचिव निशिकांत पाठक ने सम्मानित किया. इस प्रतियोगिता में धनबाद से आठ सदस्यीय टीम ने हिस्सा लिया. मौके पर संघ के जिला महासचिव महेंद्र प्रताप, उपाध्यक्ष महावीर प्रसाद महतो, ब्रह्मदेव यादव, दिनेश यादव, सोनू कुमार, मोनू कुमार, प्रशिक्षक जय कुमार आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है