धनबाद.
झारखंड वॉलीबॉल संघ, आर्ट ऑफ गिविंग व जिला वॉलीबॉल संघ की ओर से संयुक्त रूप से आयोजित 25वें समर वॉलीबॉल कोचिंग कैंप का समापन रविवार को वॉलीबॉल कोचिंग सेंटर स्टेडियम में हुआ. 21 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर 26 मई से शुरू आज था. इसमेंवॉलीबॉल की विभिन्न तकनीकों, अंतरराष्ट्रीय व भारतीय वॉलीबॉल महासंघों के नवीनतम नियमों की जानकारी दी गयी. शिविर का संचालन राष्ट्रीय वॉलीबॉल रेफरी व कोच सूरज प्रकाश लाल ने किया. कैंप में जिले के विभिन्न स्कूल-कॉलेज व क्लबों से आये 36 खिलाड़ियों ने भाग लिया. समापन समारोह के मुख्य अतिथि धनबाद जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष एसएम हाशमी व जिला खेल पदाधिकारी उमेश लोहरा थे. अतिथियों ने खिलाड़ियों को टी-शर्ट व मोमेंटो देकर सम्मानित किया. रोहित मित्तल को बेस्ट परफॉर्मेंस अवार्ड, श्रद्धा सुमन को बेस्ट परफॉर्मेंस अवार्ड व शिवम कुमार को सर्वाधिक उपस्थिति अवॉर्ड दिया गया. मौके पर जितेन कुमार, रोहित मिश्रा, दीपिका कुमारी, कविता कुमारी, नीरज कुमार, वसीम हाशमी और मो अफजल आदि थे. शिविर की सफलता को देखते हुए अब हर सुबह साढ़े पांच बजे से नियमित वॉलीबॉल अभ्यास सत्र का आयोजन किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है