Dhanbad News: मुस्लिम कमेटी अतिथियों को किया सम्मानित
सम्मानित किये गये अतिथि.Dhanbad News: या हसन या हुसैन नारों के साथ लोयाबाद में अखाड़ा दलों ने रविवार को ताजिया जुलूस निकाला. इस दौरान हैरतअंगेज खेलों का प्रदर्शन किया गया. पुटकी, श्रीनगर, लोयाबाद कोक प्लांट, पावर हाउस, लोयाबाद बीस नंबर, पिट खाद, लोयाबाद पांच नंबर आठ नंबर, मदनाडीह सात नंबर, सेंद्रा, कनकनी, एकड़ा, गोपालीचक, लोयाबाद यूको बैंक मोहल्ला बांसजोड़ा निचितपुर से अखाड़ा जुलूस लोयाबाद मोड़ और कर्बला मैदान में पहुंचा. इस दौरान अखाड़ा दलों के खिलाड़ियों ने अस्त्र-शस्त्र के नुमाईशी खेलों का प्रदर्शन किया. मुस्लिम कमेटी ने विधि व्यवस्था तथा खेलों का प्रदर्शन के लिए स्थल निर्धारित किया था. लोयाबाद सात नंबर के अखाड़ा दल में शामिल युवा उक्त स्थान से आगे जाना चाहते थे. लेकिन उन्हें जाने नहीं दिया गया. इसके विरोध में युवाओं ने मोड़ से मदनाडीह की ओर जाने वाले अखाड़ों को रोक दिया. युवकों को लोयाबाद थानेदार पिकू प्रसाद व मुस्लिम कमेटी के पदाधिकारियों ने समझाया. विधि-व्यवस्था को लेकर थानेदार पिकू प्रसाद, मुस्लिम कमेटी के महामंत्री मो असलम मंसूरी, चेंबर के अध्यक्ष राज कुमार महतो, सचिव सुनील पांडे, भाजपा नेता मनोज मुखिया व पुलिस बल आदि सक्रिय रहे.
हाइड्रा पर लटक रहा तलवार आकर्षक का केंद्र रहा : लोयाबाद मोड़ पर एक अखाड़ा दल हाइड्रा पर झंडा, लाइट और तलवार लटका कर पहुंचा था, जो आकर्षक का केंद्र रहा.निसान यात्रा में शामिल भक्तों को दिया रास्ता
लोयाबाद मोड़ पर मुहर्रम के अखाड़ा दलों के खिलाड़ियों द्वारा खेलों के प्रदर्शन किया जा रहा था. इसी दौरान खाटू श्याम बाबा की निसान यात्रा उधर से गुजर रही थी. मुस्लिम कमेटी के महामंत्री मो असलम मंसूरी व चेंबर अध्यक्ष ने खेलों का प्रदर्शन रोक कर निसान यात्रा में शामिल लोगों को रास्ता दिया.अतिथियों को पगड़ी बांध किया सम्मानित
लोयाबाद में 16 पंचायतों की मुस्लिम कमेटी ने मुहर्रम पर सभी संप्रदाय के लोगों और पत्रकारों को पगड़ी बांध कर सम्मानित किया. नौजवान मिल्लत कमेटी ने मोड़ पर लाइट व बाजे की व्यवस्था की थी. लोयाबाद थानेदार पिकू प्रसाद, चेंबर अध्यक्ष राज कुमार महतो, जय प्रकाश पांडे, रवि चौबे, सुनील पांडे, पूजा कमेटी के सचिव विरेंद्र पासवान, मुस्लिम कमेटी के महामंत्री मो असलम मंसूरी, भाजपा नेता मनोज मुखिया, एसएस प्रसाद, निसार मंसूरी, मो अली रजा, मो सिकंदर आजम, मो आजाद आसवी, मो जमालउद्दीन अंसारी, प्रदीप गुप्ता, गणेश साव सहित करीब सौ से अधिक लोगों को पगड़ी बांध कर सम्मानित किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है