Dhanbad News: जिला स्तरीय 64वीं सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता 2025 का फाइनल मैच शनिवार बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम धनबाद हुआ. प्रतियोगिता के अंडर-15 बालक, अंडर-17 बालक व अंडर-17 बालिका में पीएमश्री बीटीएम उच्च विद्यालय मलकेरा टीम ओवर ऑल चैंपियन बनी. जिले की विजेता टीम अब पलामू में नौ जुलाई को होने वाली प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगी.
इन टीमों के बीच हुआ मुकाबला : बाघमारा प्रखंड के पीएमश्री बीटीएम उच्च विद्यालय मलकेरा ने अंडर-15 वर्ग में पूर्वी टुंडी को 5-0 से हराकर विजेता बनी. अंडर-17 बालिका वर्ग में पीएमश्री बीटीएम उच्च विद्यालय मलकेरा बाघमारा ने पूर्वी टुंडी के झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय को 1-0 से पराजित कर विजेता बना. वहीं अंडर-17 बालक वर्ग में पीएमश्री बालिका उच्च विद्यालय मलकेरा ने तोपचांची प्रखंड के बिशप रॉकी उच्च विद्यालय गोमो को 3-0 से पराजित कर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया. बाघमारा प्रखंड तीनों वर्ग में जिले में प्रथम स्थान रहा. दूसरे स्थान पर पूर्वी टुंडी एवं तीसरे स्थान पर तोपचांची प्रखंड रहा.बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी हुए सम्मानित :
अंडर-15 वर्ग में पंकज महतो(बाघमारा), अंडर-17 बालक वर्ग में सुजल कुमार (बाघमारा) एवं अंडर-17 बालिका वर्ग में किरण कुमारी को मैन ऑफ द मैच पुरस्कार से सम्मानित किया गया. विजेता उपविजेता को डीइओ अभिषेक झा व डीएसइ आयुष कुमार ने ट्रॉफी, मैडल, प्रमाणपत्र एवं जर्सी पुरस्कार के रूप में प्रदान किया.इनका रहा योगदान :
आयोजन में एडीपीओ आशीष कुमार, समन्वयक जय होरो, घनश्याम दुबे, एपीओ अशोक पांडेय, सभी प्रखंडों के बीपीओ, रेफरी कमिश्नर उदय मिश्रा, सभी खेल शिक्षक, परियोजना कर्मी राजू साव, दिलीप कुमार, मान सिंह, प्रशांत कुमार, दीपंकर बरारी, अशोक कुमर, श्वेता पांडेय, संध्या कुमारी, प्रणव नंदी, निर्णायक में सुरेश किस्कू ललिता कुमारी, संजय हेम्ब्रम, ओरकाश कुमार, संतोष रजक, रविलाल हांसदा का योगदान रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है