सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रतिबिंब पोर्टल के माध्यम से पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ साइबर अपराधी अहिल्यापुर के जंगल में बैठ कर साइबर ठगी की गतिविधियां चला रहे हैं. सूचना मिलते ही साइबर डीएसपी आबिद खान के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर मौके पर भेजी गयी. जैसे ही पुलिस टीम जंगल में पहुंची, वहां मौजूद दो युवक पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे, जिससे उन पर संदेह हुआ. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उन्हें खदेड़ कर पकड़ लिया और हिरासत में लेकर साइबर थाना ले आयी. सूत्रों की मानें तो हिरासत में लिये गये दोनों युवक पेशेवर साइबर अपराधी हैं और उनके खिलाफ झारखंड सहित कई अन्य राज्यों में साइबर ठगी के मामले दर्ज हैं. बताया जा रहा है कि दोनों पूर्व में भी साइबर अपराध के आरोप में जेल जा चुके हैं. हालांकि इस संबंध में अब तक साइबर थाना की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. साइबर डीएसपी आबिद खान ने भी पूछे जाने पर मामले में कुछ भी बताने से इनकार किया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार हिरासत में लिये गये आरोपियों से उनके अन्य साथियों और पूरे नेटवर्क के बारे में पूछताछ की जा रही है. पुलिस का प्रयास है कि जल्द ही इनके नेटवर्क में शामिल अन्य अपराधियों को भी गिरफ्तार कर इस साइबर ठगी गिरोह का पूरी तरह से भंडाफोड़ किया जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है