गोविंदपुर प्रखंड क्षेत्र के तिलैया के पंचायत भवन में गत सात वर्षों से चल रहे पुलिस कैंप को बंद कर दिया गया. रविवार को मुखिया सुधीर महतो को कैंप के अधिकारी ने पंचायत भवन की चाबी सौंप दी. क्षेत्र में उग्रवादी गतिविधियों के रोकथाम के लिए सरकारी भवन नहीं मिलने के कारण तिलैया पंचायत भवन में ही पुलिस कैंप चल रहा था. यहां झारखंड पुलिस के साथ केंद्रीय बल के जवान तैनात थे. पंचायत भवन में जनप्रतिनिधि, सरकारी कर्मी के साथ आम नागरिकों का प्रवेश बंद कर दिया गया था. इस कारण पंचायत भवन में मुखिया, पंचायत सेवक, कर्मचारी व रोजगार सेवक नहीं बैठ रहे थे. पंचायत में विकास का काम प्रभावित हो रहा था. पंचायत क्षेत्र के ग्रामीण लगातार जिले के प्रशासनिक अधिकारियों, सांसद व विधायक से पंचायत भवन से पुलिस कैंप हटाने की मांग कर रहे थे. पुलिस कैंप हटने पर तिलैया पंचायत के ग्रामीणों ने खुशी जाहिर की है.
यह खबर भी पढ़ें
निचितपुर गांव से पांच किलो गांजा व एक बाइक जब्त
वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित छापामार दल ने शनिवार की रात गोविंदपुर थाना अंतर्गत निचितपुर गांव में छापेमारी कर एक मोटरसाइकिल व पांच किलो गांजा जब्त किया है. नगर पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश में पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय शंकर कामती के नेतृत्व में गठित टीम में पुलिस इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी रुस्तम अली व पुलिस अवर निरीक्षक शैलेंद्र कुमार समेत कई अधिकारी शामिल थे. पुलिस की टीम निचितपुर छापेमारी करने पहुंची, तो दो अज्ञात व्यक्ति एक बाइक पर एक काला बैग लेकर संदिग्ध अवस्था में खड़े थे. पुलिस को देख दोनों अंधेरा व झाड़ी का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे. पुलिस ने बाइक (जेएच 10 सीआर 2563) व काला बैग में रखा पांच किलोग्राम गांजा जब्त कर लिया है. पुलिस इंस्पेक्टर रुस्तम अली ने बताया कि इस संबंध में गोविंदपुर थाना कांड संख्या 280/ 2025 दिनांक 1- 6- 2025 धारा 20 (बी),2 (बी) एनडीपीएस एक्ट दर्ज किया गया है. छापेमार दल में पुलिस अवर निरीक्षक गुरु दयाल सबर, सुमन कुमार, संजय कुमार सिंह, संजय कुमार व रिजर्व गार्ड शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है