पाथरडीह पुलिस जन सहयोग समिति द्वारा मंगलवार को चासनाला स्थित झरिया- सिंदरी मुख्य मार्ग पर जागरूकता अभियान चलाया गया. नेतृत्व पाथरडीह थानेदार अंशु कुमार झा ने किया. बिना हेलमेट पहने बाइक चालकों, चारपहिया, हाइवा चालकों को बिना सीट बेल्ट पहनने वालों को गुलाब देकर सड़क सुरक्षा का पालन करने, वाहन धीरे चलाने की हिदायत दी गयी. पाथरडीह थानेदार अंशु कुमार झा ने कहा कि आये दिन सड़क सुरक्षा नियमों का पालन नहीं करने के कारण दुर्घटनाएं हो रही हैं. सुरक्षित यात्रा में हेलमेट, सीट बेल्ट सहायक होता है. मौके पर पुअनि दिलीप तिवारी, सअनि रामजी रवि, मोहम्मद अकबर, अजीत महतो, अमल राज शेखर, मिस्टर मुबारक, नूर आलम, सुभाष शर्मा, के अलावे स्थानीय पत्रकारों में राहुल मिश्रा, गणेश तिवारी, शशि मिश्रा, सीडी मिश्रा, रविन्द्र प्रसाद, मनोज साव, बिनोद पाठक आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है