धनबाद थाना क्षेत्र के हाउसिंग कॉलोनी में बुधवार को रिटायर डॉक्टर आरआर पांडेय की पत्नी सरस्वती देवी से हुई चेन छिनतई के मामले में धनबाद पुलिस ने गुरुवार को एक आरोपी को उठाया है. धनबाद थाना में उससे पूछताछ चल रही है. सूत्रों के अनुसार घटना को अंजाम देने वाले दोनों आरोपियों की पहचान हो चुकी है. दोनों ने धनबाद के कई क्षेत्रों में चेन छिनतई की घटनाओं को अंजाम दिया है. इनके साथियों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.
छापेमारी के लिए बनायी गयी चार टीम :
चेन छिनतई की बढ़ी घटनाओं के बाद धनबाद और सरायढेला थाना की पुलिस ने संयुक्त रूप से चार टीम बनायी है. सभी को अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी के लिए भेजा गया है. उम्मीद है एक-दो दिनों के अंदर कई अपराधी पकड़े जायेंगे.सिटी एसपी ने थानेदार को दिया टास्क :
शहर में हो रही चेन छिनतई की घटनाओं को रोकने को लेकर सिटी एसपी अजीत कुमार ने गुरुवार को शहर के थाना प्रभारी के साथ समीक्षा बैठक की. चेन छिनतई को रोकने के लिए धनबाद व सरायढेला थाना प्रभारी को टास्क दिया है. उन्होंने चिन्हित अपराधियों को पकड़ने और संदिग्ध पर कड़ी नजर रखने की हिदायत दी. इसी के साथ इलाके में पुलिस गश्ती को तेज करने का निर्देश दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है