धनबाद.
झरिया मास्टर प्लान के सफल क्रियान्वयन को लेकर उपायुक्त आदित्य रंजन की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय में बैठक हुई. इसमें कोयला मंत्रालय के अंडर सेक्रेटरी हिटलर सिंह, प्रबंधक (माइनिंग) सचिन मालपा समेत बीसीसीएल, जेआरडीए व जिला प्रशासन के कई अधिकारी शामिल हुये. बैठक में उपायुक्त ने मास्टर प्लान से जुड़े सभी कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करने व उनकी सख्त निगरानी करने का निर्देश दिया. कहा कि झरिया के विस्थापितों के पुनर्वास और क्षेत्र के विकास के लिए काम में तेजी लायें.बेलगड़िया में चलेंगी इलेक्ट्रिक बस व ई रिक्शा
बैठक में बेलगड़िया, करमाटांड़ और कुसुम विहार में शीघ्र एक-एक पुलिस पोस्ट (टीओपी) के निर्माण का निर्णय लिया गया. बेलगड़िया में ई-रिक्शा व इलेक्ट्रिक बस शुरू करने पर भी चर्चा हुई.राशन कार्ड व उज्ज्वला योजना से लाभान्वित होंगे सभी निवासी
उपायुक्त ने बेलगड़िया के सभी निवासियों को राशन कार्ड उपलब्ध कराने और उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन देने का निर्देश दिया. बैठक में झरिया मास्टर प्लान के महाप्रबंधक राजीव चोपड़ा, बीसीसीएल के एमके सिंह, जेआरडीए के डीएन माहापात्रा, मुख्य प्रबंधक (माइनिंग) संजय कुमार व वित्त प्रबंधक अजय भरतीया उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है