धनबाद
. मुहर्रम पर शांति, सौहार्द व विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए एसएसपी प्रभात कुमार के निर्देश पर धनबाद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में शुक्रवार को पुलिस ने फ्लैग मार्च किया. फ्लैग मार्च का संचालन शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के प्रमुख मार्गों, संवेदनशील चौक-चौराहों एवं मुहर्रम जुलूस मार्गों पर किया गया. इसका उद्देश्य आमजनों में सुरक्षा की भावना का संचार करना, असामाजिक तत्वों में भय पैदा करना था. इस दौरान पुलिस ने लोगों शांति व सौहार्द के साथ त्योहार मनाने और अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की. कहा कि शांति व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन को सहयोग करें.गोविंदपुर में अखाड़ा दलों की बैठक, फ्लैग मार्च भी किय
ामुहर्रम को लेकर गोविंदपुर पुलिस इंस्पेक्टर विष्णु कुमार राउत के नेतृत्व में शुक्रवार शाम इलाके में फ्लैग मार्च किया गया. इसमें शामिल पुलिस अधिकारियों ने पूरे क्षेत्र का भ्रमण किया और लोगों से शांति के साथ मुहर्रम मनाने की अपील की. इसके पूर्व गोविंदपुर थाना परिसर में सभी अखाड़ा दलों के लाइसेंसियों की बैठक हुई. इसमें फकीरडीह के तासीर अली अंसारी ने सभी मुहर्रम कमेटियों से कहा कि जीटी रोड या बलियापुर रोड किसी भी हालत में जाम नहीं किया जाना चाहिए. कहा कि डीजे पर पूरा प्रतिबंध रहेगा. लाइसेंस के रूट के अनुसार ही सभी चलेंगे. इसमें कोई बदलाव नहीं होगा. बैठक में पूर्व मुखिया मोबिन अंसारी, युसूफ अंसारी, शकील अख्तर, रिजवान अंसारी, गुलाम मुंतका, बबलू अंसारी, युसूफ शेख, मनीरूद्दीन अंसारी, शरीफ अंसारी, राहत हुसैन, शमीम अंसारी, शहाबुद्दीन अंसारी, मोइन अंसारी, रफीक अंसारी, शंभू अंसारी, नइमुद्दीन अंसारी समेत सभी लाइसेंसी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है