धनबाद.
डीजीपी के निर्देश पर जन शिकायत समाधान कार्यक्रम के चौथा चरण में पुलिस की ओर से शिविर लगाया जायेगा. इसके तहत धनबाद के कुल छह जगहों पर जन शिकायत समाधान शिविर लगाया जायेगा. इसमें एसडीपीओ निरसा के क्षेत्र में नगर भवन चिरकुंडा, बाघमारा एसडीपीओ के क्षेत्र में बीजीएम मैरेज हॉल राजगंज, सिंदरी एसडीपीओ के क्षेत्र में टाटा कम्युनिटी हॉल जामाडोबा, डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर के क्षेत्र में एलसी रोड कला भवन, डीएसपी वन के क्षेत्र में गोविंदपुर हरदेव धर्मशाला, डीएसपी टू के क्षेत्र में टुंडी लथूरिया मॉडल स्कूल में शिविर लगाया जायेगा. शिविर के माध्यम से प्राप्त शिकायतों का निवारण विभिन्न चरणों में किया जायेगा. लोग अपनी शिकायत व्हाट्सएप नंबर 9470589467 तथा ईमेल आइडी [email protected] पर भी सीधे दर्ज करा सकते हैं. शिविर में शिकायतों के त्वरित निष्पादन के लिए पुलिस पदाधिकारी के साथ बीडीओ, सीओ, जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डीएलएसए), पारा लीगल वॉलेंटियर भी उपस्थित रहेंगे.दी जायेगी कई तरह की जानकारी
शिविर में लोगों को विक्टिम कंपंसेशन स्कीम, नये कानून, जीरो एफआइआर, ऑनलाइन एफआइआर, डायल 112, डायल 1930, संपत्ति मूलक अपराध, अपराधियों की सूचना आदि की जानकारी दी जायेगी. वहीं साइबर अपराध, नॉन बैंकिंग फाइनेंस, मल्टी स्टेट को-ऑपरेटिव द्वारा अधिक लाभ दिलाने का प्रलोभन देकर ठगी से बचने के लिए जागरूक किया जाएगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है